दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री के उत्पीड़क को मिली सजा, रंगोली चंदेल ने की अभिनेत्री की प्रसंशा - पूर्व अभिनेत्री की उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई

रंगोली चंदेल ने पूर्व अभिनेत्री की उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई की प्रशंसा की. बॉलीवुड छोड़ चुकी अभिनेत्री के उत्पीड़क को हाल ही में तीन साल की सजा सुनाई गई. अभिनेत्री के साथ साल 2017 में फ्लाइट यात्रा के दौरान छेड़छाड़ हुई थी.

ETVbharat
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री के उत्पीड़क को मिली सजा, रंगोली चंदेल ने की अभिनेत्री की प्रसंशा

By

Published : Jan 16, 2020, 11:43 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री की अपने उत्पीड़न केस में लड़ने के लिए तारीफ की. मुंबईनिवासी व्यक्ति को बुधवार के दिन मुंबई के सेशन कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है. अभिनेत्री के साथ दिसंबर 2017 में दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई थी.

रंगोली ने ट्वीट किया, 'अभिनेत्री पर बहुत गर्व है कि उसने उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी और इस ट्रॉमा को सहते हुए भी उसने हार नहीं मानी... इतनी कम उम्र में इस तरह का जज्बा रखने वाली को सलाम ...भारत की बेटी ..न्यू इंडिया.'

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री के उत्पीड़क को मिली सजा, रंगोली चंदेल ने की अभिनेत्री की प्रसंशा
अभिनेत्री जब 17 साल की थीं तब उनके साथ यह घटना हुई थी, तब उन्हें केस में नाबालिग माना गया था. दिसंबर 2017 में, उन्होंने विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के दौरान छेड़छाड़ का दावा किया था. अभिनेत्री ने कहा था कि बिजनेसमैन ने लगातार उनके साथ छेड़छाड़ की और अभिनेत्री सोने की कोशिश कर रही थीं, यहां तक कि फ्लाइट के स्टाफ ने भी कोई मदद नहीं की.

पढ़ें- इस पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ हुई थी छेड़छाड़ : दोषी को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

हालांकि, अभिनेत्री इस घटना पर शर्मिंदा भी हुईं. दूसरी तरफ आरोपी विकास का परिवार दावा कर रहा था कि वह इस पूरी घटना के दौरान सो रहा था और उसे गलत समझा गया है.

अभिनेत्री ने 2019 में बॉलीवुड और सिनेमा को क्विट कर दिया था. उस समय वह 18 साल की थीं, अभिनेत्री ने बताया था कि उनका पेशा उनके धर्म के पालन में बाधा बन रहा है.

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी जानकारी वीडियो के जरिए शेयर की थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details