दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पीएम नरेंद्र मोदी' की टीम ने 'न्याय' के लिए अदालत को दिया धन्यवाद - supreme court

फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने सर्वोच्च न्यायालय के रुख की सराहना की.

PC-Instagram

By

Published : Apr 9, 2019, 6:45 PM IST

मुंबई: फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की टीम ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज किए जाने पर न्यायपालिका के प्रति आभार जताया.

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है जो कि एक संवैधानिक निकाय है. चुनाव आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती.

फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने सर्वोच्च न्यायालय के रुख की सराहना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी के आशीर्वाद, समर्थन और प्यार के साथ आज हमने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जीत दर्ज की है. आप सभी का और लोकतंत्र में हमारे विश्वास को बरकरार रखने के लिए भारतीय न्यायपालिका का विनम्र धन्यवाद.'

फिल्म के निर्माताओं में से एक संदीप एस. सिंह ने कहा, 'इस न्याय के लिए भारत की सम्माननीय न्यायिक प्रणाली का धन्यवाद.'
बता दें कि मोदी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details