मुंबई : हिंदी सिनेमा की 'हवा हवाई गर्ल' जिन्होंने कई सालों तक अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया. तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मी दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की खूबसूरती के चर्चे आज भी लोगों के ज़हन में बेशुमार है. आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं.
13 अगस्त 1963 को जन्मी खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....
महज 4 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम...
क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी के जन्म का नाम श्री अम्मा यंगरे अय्यपन था. उनके पिता एक वकील और मां गृहिणी थी. श्रीदेवी 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग की शुरूआत की थी, जब वह महज 4 साल की थीं तब उन्होंने हिंदी सिनेमा में 1975 में आई फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी. उस दौर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत 1983 में आई इस फिल्म से मिली पहचान...
रीदेवी ने साल 1979 में हिंदी सिनेमा में मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म 'सोलवां सावन' में आई, लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली, जो उनकी बेस्ट फिल्मों में शामिल हुई. उन्होंने अपने करियर में हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया और 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रंजवीकांत की सौतेली मां बनी ती और इस किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया था.
Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत
एक अफवाह ने बदल दी थी जिंदगी...
श्रीदेवी का नाम कई दिग्गज एक्टर्स के साथ जुड़ा. सूत्रों के मुताबिक, श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से गुपचुप शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बेद दोनों अलग हो गए. फिलहाल इस बात का अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है. मिथुन से दूर होने के बाद श्रीदेवी ने 1966 में बोनी कपूर से शादी कर ली.
Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत
इन चीजों से था उन्हें बेहद प्यार...
श्रीदेवी को अपने लुक को लेकर काफी गंभीर रहती थीं. इसलिए वह कहीं भी जाने से पहले तीन घंटे तक तैयार होती थीं. वहीं उन्हें साड़ियों से भी बेहद लगाव था. वह जब भी कहीं जाती थीं तो वहां से अपने लिए साड़ी जरूर खरीद कर लाती थीं. इसलिए अवॉर्ड हो या कोई प्रमोशन वह ज्यादातर साड़ी में ही नजर आती थीं.
Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत Birthday Special: आज भी यादों में जिंदा है 'हवा हवाई', कुछ यूं हुई थी फिल्मी सफर की शुरूआत आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी रोशनी से हिंदी सिनेमा आज भी जगमग है. वहीं उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमेशा लोगों के दिलों पे राज करेंगे.