मुंबईः राजकुमार राव और मोनी रॉय स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'ओढ़नी' मंगलवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
'मेड इन चाइना' का पहला गाना रिलीज, 'ओढ़नी' संग नाचे मोनी और राजकुमार - rajkummar rao
राजकुमार राव और मोनी रॉय स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मेड इन चाइना' के मेकर्स ने फिल्म का पहला फेस्टिव डांस नंबर 'ओढ़नी' मंगलवार को रिलीज किया है.
फेमस गुजराती सॉन्ग 'ओढ़नी ओढ़ू ने उड़ी उड़ी जाए' का रिमिक्स वर्जन लेकर आए हैं 'सिटीलाइट' एक्टर राजकुमार राव. अपकमिंग फिल्म का डांस नंबर आपकी फेस्टिव प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए पूरी तरह पर्फेक्ट है.
ऑन स्क्रीन पति-पत्नि राजकुमार राव और मोनी रॉय फीचर्ड दो मिनट के गाने में मेलोडी के साथ डांस टयून का रिमिक्स तड़का है. ऊपर से मोनी रॉय के ठुमके राजकुमार के साथ आपका भी दिल ले जाएंगे. मोनी रॉय की गजब के डांसिंग स्टेप्स को राजकुमार राव भी मैच करते हुए आए.
पढ़ें- 'द व्हाइट टाइगर' टेबल रीडिंग से काम शुरू, साथ दिखेंगे प्रियंका-राजकुमार
गाने को आवाज दी है दर्शन रावल, नेहा कक्कड़ और सचिन-जिगर ने, गाने का बैकड्रॉप चाइनीज है. सचिन-जिगर द्वारा कंपोज्ड गाने के लिरिक्स निरेन भट्ट और जिगर सरय्या ने लिखे हैं.मिखिल मुसल द्वारा डायरेक्टर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस साल दिवाली पर सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.