दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निम्मी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर, सितारों ने जताया दुख - निम्मी के निधन पर ऋषि कपूर ने जताया दुख

राजकपूर की पहली खोज कही जाने वाली बीते दौर की मशहूर अदाकारा निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. उनकी उम्र 88 साल थी. मुंबई के सरला नर्सिंग होम में शाम छह बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. शानदार अदाकारा के दुनिया को अलविदा कहने से पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है. सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निम्मी के निधन पर दुख जताया.

actress Nimmi of Mere Mehboob fame dies at 87
actress Nimmi of Mere Mehboob fame dies at 87

By

Published : Mar 26, 2020, 1:35 PM IST

मुंबई : 'आन', 'बरसात' और 'दीदार' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों को जीतने वाली और 1950- 60 के दशक में सभी की आंखों का तारा रहीं मशहूर अदाकारा बीती शाम 88 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. निम्मी के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. स्टार्स निम्मी के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा- RIP. 'थैंक यू निम्मी आंटी उन सभी आशीर्वाद और प्यार के लिए जो आपने 'बॉबी' के प्रीमियर रिलीज पर दिया. आप आरके फैमिली का हिस्सा थीं. 'बरसात' आपकी पहली फिल्म थी. अल्लाह आपको जन्नत नसीब करे. आमीन.'

महेश भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- 'आप अपने दिल की इच्छा को जीत सकते हैं, लेकिन अंत में आप मौत से धोखा खा जाते हैं. अलविदा निम्मी जी. बीते जमाने की पसंदीदा अदाकारा का 88 की उम्र में निधन.'

प्रोड्यूसर नावेद जाफरी ने भी निम्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया. 'उन्होंने लिखा- एक खूबसूरत आत्मा का आज निधन हो गया. भगवान उनके परिवार को इस दुख से उबरने की ताकत और सब्र दे.#nimmi #ripnimmi #actress.'

एक्टर जावेद जाफरी ने ट्वीट कर लिखा- 'खूबसूरत और हुनरमंद अदाकारा और विनम्र इंसान दुनिया से रुखसत. #RIP #Nimmi'

अपने दूसरे टवीट में जावेद ने निम्मी संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर लिखा- 'मुझे कुछ सालों पहले 4 क्लासिक बॉलीवुड ब्यूटीज के साथ फ्रेम में आने का एक अवसर मिला था. #Azra #Nimmi #Kumkum #Ameeta. निम्मी आंटी के निधन पर वो याद करते हुए.'

राइटर गौतम चिंतामणि ने लिखा- 'निम्मी जी की मृत्यु के साथ, भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा के साथ का रिलेशन भी हमेशा के लिए खो गया. बरसात, अमर और आंधियां जैसी यादें देने के लिए धन्यवाद.'

मूवी बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने लिखा- 'दुखद समाचार. एक्ट्रेस निम्मी का निधन हो गया. वह 1950-60 में हिट फिल्में देने के लिए जानी जाती थीं. आन, बरसात, अमर, दाग, दीदार, मेरे महबूब, कुंदन जैसी फिल्में उन्होंने दीं. हमारी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं.'

एक्ट्रेस तबस्सुम ने निम्मी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा- 'अभी पता चला हमारी प्यारी आपा इस दुनिया से चली गई हैं.'

बता दें कि निम्मी ने 16 साल से फिल्मों में काम करना शुरु किया था. साल 1949 से लेकर 1965 तक वह फिल्मों में सक्रिय रहीं. निम्मी को 'उड़न खटोला', 'आन', 'भाई भाई', 'मेरे महबूब' और 'पूजा के फूल' में निभाए गए उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है. उनकी गिनती अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details