हैदराबाद : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाली है. इससे पहले रणबीर और श्रद्धा कपूर किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं. दरअसल, फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर रहे फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. फिल्म का नाम अभी बताया नहीं गया है. इस फिल्म के एलान के साथ बताया गया है कि फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी.
बता दें, साल की शुरुआत में, निर्माताओं ने एलान किया था कि रणबीर-श्रद्धा की यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होगी.
बता दें कि लव रंजन की इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए रणबीर और श्रद्धा कपूर ने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से फिल्म लटक गई. लव रंजन की फिल्मे फुल एंटरटेनमेंट होती हैं.