हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार्स नए साल को अपने ही अंदाज में मनाते हैं. कोरोना वायरस ने बीते दो सालों से सभी सेलिब्रेशन पर पारी फेरा हुआ है. बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार्स अब नए साल को इस बार भी सोशल मीडिया पर खुलकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस कड़ी में करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर साल 2021 के जाते-जाते एक तस्वीर शेयर कर साल 2021 के बेस्ट पार्ट के बारे में बताया है. .
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस साल पैदा हुए दूसरे बेटे जहांगीर अली खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह अपने नटखट अंदाज में बैठे दिख रहे हैं. करीना ने इस फोटो को शेयर कर लिखा है, 'जेह के दिख रहे दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं, 31 दिसंबर, मेरा बेटा, नए साल के लिए आशीर्वाद'.
इससे पहले बृहस्पतिवार को करीना कपूर खान ने हबी सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'मेरी सुबह, सैफ-बेबो क्या आप इंस्टाग्राम पर अगली तस्वीर पेश कर रहे हो? सैफू एंड टिम-टिम लवू यू माय बॉयज'.