मुंबई : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बयानों से भी सुर्खियां में बनी रहती हैं.
देशभर में कोरोना ने कहर मचा रखा है. 21 दिन का लॉकडाउन भी चल रहा है. ऐसे में हर कोई घर में कैद है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित हो गए हैं दिहाड़ी मजदूर जिनके लिए रोजी-रोटी भी मुश्किल हो गई है. इस बारे में कंगना रनौत ने अपनी राय रखी है.
एक लीडिंग पोर्टल से खास बातचीत के दौरान कंगना ने देश में कोरोना के चलते खराब हो रही परिस्थितियों पर विस्तार से बात की है. कंगना के मुताबिक हर कोई इस समय गरीबों के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है. अब एक तरफ कंगना ने दान करने की बात कही है तो वही दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
कंगना का कहना है कि, 'अगर यह लॉकडाउन 21 दिन तक चलता है तो देश आर्थिक नजरिए से दो साल पीछे हो जाएगा, लेकिन अगर ये लॉकडाउन ज्यादा लंबा खिंचता है तो ये देश के लिए हर नजरिए से भयावह होगा. कंगना की मानें तो हम इस समय भी विकासशलील देश में हैं, इसलिए कोरोना की मार हमारे लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.'