मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपने काम में काफी ज्यादा व्यस्त हैं. वह लगातार एक सेट से दूसरे सेट पर जाकर शूटिंग करने में व्यस्त हैं.
बता दें कि जैकलीन के पास इस वक्त चार बड़ी फिल्में हैं, ऐसे में साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर उनके राज करने की संभावना जताई जा रही है.
फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'जैकलीन ने धर्मशाला में हाल ही में 'भूत पुलिस' का एक शेड्यूल पूरा किया है और अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिये वापस आई हैं. उनके लिए यह समय बहुत ही व्यस्तता भरा है.'