दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महामारी से एहसास हुआ, हमारा जीवन बहुत छोटा है : जैकलीन फर्नांडीज - jacqueline fernandez realise life is too short

जैकलीन फर्नांडीज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमें अपने जीवन के हर एक पल को खुलकर जीना चाहिए. हमारा हर दिन कीमती है. जो कुछ भी हमें मिला है, उसके लिए हमें आभारी होना चाहिए.

jacqueline fernandez says pandemic helped me realise life is too short
महामारी से एहसास हुआ, हमारा जीवन बहुत छोटा है : जैकलीन फर्नांडीज

By

Published : Jun 8, 2020, 9:28 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि उन्हें कोविड-19 महामारी के चलते एहसास हुआ है कि जीवन बहुत छोटा है.

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने जीवन का महत्व सीखने के साथ ही प्रत्येक दिन के मूल्यवान होने की बात को भी जाना है.

जैकलीन ने आईएएनएस से कहा, "महामारी ने मुझे यह एहसास कराया कि जीवन बहुत छोटा है. हमें चाहिए कि हम प्रत्येक दिन की कीमत को समझें और हम जिस दिन जी रहे हैं, उसका अधिकतम लाभ उठाएं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मदर अर्थ को सराहें. हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए हमें आभारी होना चाहिए. हम अपनी पृथ्वी को जो भी वापस दे सकते हैं, उसके लिए जितना कर सकते हैं, वह करने की आवश्यकता है."

पढ़ें : अनुराग ने 'देव डी' में अभय के साथ काम करने के अनुभव को किया शेयर , कहा-'बहुत मुश्किल था'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकलीन ने हाल ही में वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' से अपना डिजिटल डेब्यू किया है और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता होम डांसर को लॉन्च किया है.

वह सुपरस्टार सलमान खान के गाने 'तेरे बिन' में भी नजर आईं थीं. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 35 लाख 781 हजार 1 लोग देख और सुन चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details