मुंबईः निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा कि 'लव आज कल' में 'ज़ोइ' का किरदार करने के लिए सारा अली खान परफेक्ट चॉइस थी.
आगामी फिल्म इम्तियाज की 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का नया वर्जन है. नई फिल्म में कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान दो अलग-अलग समय की लव स्टोरी बता रहे हैं.
निर्देशक ने कहा कि सारा के पास इंडियन हिरोइन की परिभाषा को दोबारा पेश करने की काबिलियत है.
इम्तियाज ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'ज़ोइ का किरदार मेरे लिए खास है. वह नए जमाने की भावनात्मक रूप से नाजुक लड़की है जो खुद को बाहर से कठोर दिखाकर अपनी फीलिंग्स को बचाने की कोशिश करती है. वह अपने दिल- दिमाग, करियर और प्यार के बीच जंग लड़ रही है.'
'लव आज कल' : इम्तियाज ने बताया, सारा क्यों है 'ज़ोइ' के लिए परफेक्ट चॉइस - इम्तियाज अली लव आज कल 2
इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'लव आज कल' में सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाली हैं, निर्देशक ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने 'केदारनाथ' अभिनेत्री को अपनी फिल्म में बतौर फीमेल लीड के रूप में कास्ट किया है. इम्तियाज ने अभिनेत्री की तारीफ करते हुए कहा कि 'ज़ोइ' का किरदार करने के लिए सारा परफेक्ट चॉइस थी.
'लव आज कल' : इम्तियाज ने बताया, सारा क्यों है 'जोइ' के लिए पर्फेक्ट चॉइस
पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड
निर्देशक ने आगे कहा, 'सारा के पास अनोखा इमोशनल इंटेलीजेंस है. उसका लुक, आवाज, शब्दावली और सबकुछ बेहतरीन है-- जो उसे कमाल का एक्टर बनाती है. और वह चीजों को बहुत जल्दी समझने में सक्षम है. वह इन सबके सहारे पर्फेक्ट हिरोइन की परिभाषाओं में बदलाव कर रही है. मुझे उसके साथ काम करने में बहुत मजा आया और उम्मीद है कि बार-बार काम करूंगा. वह लव आज कल में जोइ के लिए परफेक्ट चॉइस है.'
इनपुट्स- पीटीआई
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:18 PM IST