दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान की 'बाला' देख अक्षय का था ऐसा रिएक्शन - akshay kumar reaction on bala

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज 'बाला' को देखकर अक्षय ने कहा आप विजेता हैं और आप ताज के पूरे हकदार हैं.

Courtesy: ANI

By

Published : Nov 11, 2019, 11:45 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के 'बाला' अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना - रविवार को ऑनलाइन क्रॉसस्टॉक में लगे हुए थे. जिसकी शुरुआत अक्षय के साथ हुई, जिन्होंने 'हाउसफुल 4' में बाला की भूमिका को निभाया है, उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है कि वह आयुष्मान की हालिया रिलीज फिल्म 'बाला' देखने जा रहे हैं.

पढ़ें: 'बाला' का चल रहा जादू, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

आयुष्मान ने 'खिलाड़ी' स्टार को 'रियल किंग' कहने और जयकार करने में कोई समय नहीं लिया. आयुष्मान ने ट्वीट किया, 'अक्षय पाजी एक प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद. रियल किंग...बाला का शुक्रिया.' ऐसा लग रहा है कि फिल्म ने अक्षय को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया है, जिसे उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया और लिखा, 'बस फिल्म देखना खत्म हुआ और पूरे सम्मान के साथ मैं ताज आप लोगों को देता हूं. आप लोग विजेता हैं.'

'बाला' ने फिर अपना ताज दूसरे 'बाला' को सौंप दिया. 'विक्की डोनर' अभिनेता ने अक्षय के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आपका दिल बहुत बढ़ा है पाजी. तभी आप इतने बड़े सुपरस्टार हो. धन्यवाद!' आयुष्मान अभिनीत फिल्म 'बाला' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

इस फीचर में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. आयुष्मान यहां एक गंजे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो समय से पहले बाल झड़ जाने से पीड़ित है. वहीं भूमि एक सांवली लड़की की भूमिका निभा रही हैं और यामी एक रोल मॉडल और एक टिकटॉक स्टार का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन द्वारा निर्मित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details