दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने अपने दिल की तस्वीर शेयर कर कही यह बात... - hrithik roshan shares his heart photo

'वॉर' अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपने दिल की एक तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर एक पोस्ट भी लिखा. जिसको उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

hrithik roshan, hrithik roshan news, hrithik roshan updates, hrithik roshan shares his heart photo, hrithik share photo on social media
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 3, 2019, 10:33 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने हार्ट की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर हार्ट की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शेप ऑफ माय हार्ट- वास्तव में! हम सब कितने कमजोर हैं. काश हमें आधे से अधिक अपने जीवन को अनजाने में खर्च करने की जरूरत नहीं होती, ताकि हर समय हर किसी को प्यार करने की कोशिश की जा सके. इतनी आसानी से हम भूल जाते हैं कि हम सब एक ही हैं. मेड ऑफ लव'

पढ़ें: 'वॉर' देख दीपिका ने की चॉकलेट केक से ऋतिक की तुलना

ऋतिक के दिल की तस्वीर देखकर फैन्स काफी खुश हैं. उनका दिल बिल्कुल क्लीन दिख रहा है, कहीं कोई दाग नहीं हैं. फैन्स कह रहे हैं कि ऋतिक का दिल बिल्कुल साफ है. साथ ही स्वस्थ भी है. अभिनेता को लोग अपनी प्रेरणा बता रहे हैं.

ऋतिक रोशन के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. पहले ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' ने शानदार कमाई की और फिर 'वॉर' ने सफलता के झंडे गाड़ दिये. दीपिका पादुकोण ने भी ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' की तारीफ की है. 'वॉर' हाल ही में अमेजॉन पर रिलीज हुई है.

अभिनेता कथित तौर पर 1982 की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में नजर आएंगे. जिसे फराह खान रोहित शेट्टी के साथ मिलकर बना रही हैं. हालाँकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

आनंद कुमार ने बताया कि ऋतिक न सिर्फ बड़े अदाकार हैं, बल्कि दिल से भी बहुत बड़े इंसान हैं. सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 317 करोड़ रुपये कमाई की है.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details