मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने हार्ट की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर हार्ट की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शेप ऑफ माय हार्ट- वास्तव में! हम सब कितने कमजोर हैं. काश हमें आधे से अधिक अपने जीवन को अनजाने में खर्च करने की जरूरत नहीं होती, ताकि हर समय हर किसी को प्यार करने की कोशिश की जा सके. इतनी आसानी से हम भूल जाते हैं कि हम सब एक ही हैं. मेड ऑफ लव'
पढ़ें: 'वॉर' देख दीपिका ने की चॉकलेट केक से ऋतिक की तुलना
ऋतिक के दिल की तस्वीर देखकर फैन्स काफी खुश हैं. उनका दिल बिल्कुल क्लीन दिख रहा है, कहीं कोई दाग नहीं हैं. फैन्स कह रहे हैं कि ऋतिक का दिल बिल्कुल साफ है. साथ ही स्वस्थ भी है. अभिनेता को लोग अपनी प्रेरणा बता रहे हैं.