दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

2020 मेें मिली कामयाबी पर बोले पंकज त्रिपाठी, यह वक्त मेरा है

इस साल उन्होंने 'मिजार्पुर 2', 'लूडो', 'एक्सट्रैक्शन', और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जैसी विविध फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Pankaj Tripathi: Finally feels like this is my time
Pankaj Tripathi: Finally feels like this is my time

By

Published : Dec 10, 2020, 12:00 AM IST

मुंबई : प्रशंसित अभिनेता पंकज त्रिपाठी ओटीटी दुनिया के एक अप्रत्याशित सितारे के रूप में उभरे हैं. वह पारंपरिक, रूढ़िवादी अच्छे लुक के पैमाने पर खरे नहीं उतरते, न ही वह पारंपरिक हीरो की छवि में फिट होते हैं. फिर भी, हर बार जब भी किसी नए प्रोजेक्ट के क्रेडिट में उनका नाम आता है, तो प्रशंसक उत्साह से भर जाते हैं. त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विविध विकल्पों को दिया, उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.

इस साल उन्होंने 'मिजार्पुर 2', 'लूडो', 'एक्सट्रैक्शन', और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जैसी विविध फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, इसके अलावा बड़े पर्दे पर 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आये थे.

उन्होंने कहा, "आखिरकार ऐसा लगने लगा है कि यह मेरा समय है और यह कभी नहीं बीत सकता है. मैं दर्शकों को एक के बाद एक यादगार फिल्म देना चाहता हूं, एक के बाद एक शानदार भूमिकाएं देना चाहता हूं. दुनिया का मनोरंजन करना मेरी लंबे समय से इच्छा रही है और मैं शानदार काम करना चाहता हूं."

पढ़ें : राजकुमार राव फोटो का कैप्शन नहीं मिलने से हुए परेशान

बीते वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह इतना सहज और आसान नहीं था. त्रिपाठी ने कहा, "एक समय था जब काम कम था और काफी समय बाद मिलता था. अब मैं बेहद संतुष्ट और समान रूप से आभारी महसूस करता हूं. मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है."
वह 2020 को कृतज्ञता से देखते हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details