हैदराबाद : Fardeen Khan Comeback: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले फरदीन खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार खड़े हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में कमबैक के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और अब 11 साल बाद वह किसी फिल्म में नजर आएंगे. फरदीन खान फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से धमाकेदार एंट्री करने की फिराक में हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी होंगे.
11 साल बाद कमबैक
फरदीन खान को पिछली बार साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था. इसके बाद फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था. फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन का फिजिकल लुक भी एक्टर वाला नहीं रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान फरदीन ने अपने शरीर पर मेहनत की और पहले जैसी हैंडसमनेस और पर्सनैलिटी को पाने में कामयाब रहे.
कब शुरू होगी फिल्म
फरदीन खान फिल्म 'विस्फोट' के लिए चुने गए हैं. फिल्म 'विस्फोट' वेनेजुएला की फिल्म 'रॉक', 'पेपर', 'कैंची' की हिंदी रीमेक है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म विस्फोट की शूटिंग इस महीने शुरू होने वाली है. फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि फरदीन इस फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं. अगर सभी चीजें ठीक रहीं तो महीने के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें, फरदीन को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है.