मोदी की बायोपिक पर लोकसभा चुनाव के अंत तक रोक
आयोग ने कहा कि ऐसी किसी भी सामग्री को नहीं दिखाया जा सकता जो चुनाव में सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती हो.
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक अपने निर्माण की घोषणा के वक्त से ही विवादों में हैं. बीते दिन ही सुप्रीम कोर्ट से रिलीज डेट पर क्लीन चिट मिलने के बाद अब चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर विवाद कर दिया है.
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर लोकसभा चुनाव के अंत तक रोक लगा दी. आयोग ने कहा कि ऐसी किसी भी सामग्री को नहीं दिखाया जा सकता जो चुनाव में सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती हो.
खबरों के मुताबिक अब फिल्म तय रिलीज डेट 11 अप्रैल को नहीं आ पाएगी. निर्वाचन आयोग ने मोदी बायोपिक सहित ऐसी किसी भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है जिनका संबंध राजनीतिक है और वे चुनाव पर असर डाल सकती हैं.
चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक चुनावों के चलने तक पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को रिलीज नहीं किया जा सकेगा.
बता दें कि फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद के चलते मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था, अभी तक मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफेकेशन नहीं मिला है. ऐसे में फिल्म से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगा."
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "अगर पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को रिलीज होती है, तो इस संदर्भ में क्या करना है इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा. चुनाव आयोग इस बात का निर्णय लेगा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रही."
हालांकि मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म के संदर्भ में एक अनरिस्ट्रिक्टेड (यू) प्रमाण-पत्र जारी किया गया. लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने बायोपिक की रिलीज पर लोकसभा चुनाव के अंत तक रोक लगा दी है.