दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' की वजह से आयुष्मान पर आई मुसीबत, बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज - भूमि पेडनेकर

हैदराबाद: बीते दिनों ही जहां सोनाक्षी सिन्हा और अनु कपूर अभिनीत फिल्म 'खानदानी शिफाखाना' को लेकर पत्रकार से फिल्म निर्माता बने अमिताभ पाराशर ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर फिल्म की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था तो वहीं अब आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' पर भी स्क्रिप्ट चुराने के आरोप लगे हैं.

PC-Instagram

By

Published : Mar 12, 2019, 4:15 PM IST

जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक यह आरोप डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के असिस्टेंट रहे कमल चंद्रा ने लगाए हैं. फिल्म निर्देशक कमल चंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक्टर आयुष्मान खुराना, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक पर अपनी फिल्म 'विग' की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है.

कमल के मुताबिक 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग के दौरान उन्होंने राइटर्स की टीम के साथ आयुष्मान से 'विग' की कहानी शेयर की थी. उनकी इस कहानी का नायक गंजा होता है जो समाज के ताने सुनते-सुनते एक बड़े काम को अंजाम देने की ठान लेता है.

आयुष्मान को यह कहानी पसंद आई थी और उन्होंने कमल से मीटिंग फिक्स भी कराई थी. हालाांकि, दोनों कभी मिले नहीं. कई महीनों तक कमल, आयुष्मान का फॉलो अप लेते रहे मगर उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया.

कुछ महीनों बाद आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बाला' की अनाउंसमेंट हुई. कमल के मुताबिक 'बाला' की कहानी 'विग' के ही आइडिया पर बेस्ड है.

इसके बाद कमल ने दिनेश, आयुष्मान और डायरेक्टर अमर कौशिक को लीगल नोटिस भेजा. लेकिन नोटिस का सही जवाब ना मिलने पर कमल ने तीनों के खिलाफ हाई कोर्ट में केस फाइल कर दिया.

हालांकि इन आरोपों पर प्रोड्यूसर दिनेश विजन का कहना है कि कमल चंद्रा की स्टोरी से हमारी स्टोरी काफी अलग है. दोनों में समानता के आरोप बेबुनियाद हैं.

बता दें कि आयुष्मान इन दिनों लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' की शूटिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details