मुंबई : लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसके जरिए वह लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और सारी अपडेट्स शेयर कर रहे हैं.
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने फोन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'और कुछ इस तरह से हम चीजों को आगे बढ़ाते हैं… फैमिली में जब भी किसी के लिए बड़ा दिन होता है, तो हम सब कुछ इस तरह से सेलिब्रेट करते हैं. कभी-कभी कुछ गलत होने पर हमारी खिंचाई भी होती है और हमें फीडबैक भी मिलता है कि इसे कुछ इस तरह से या और बेहतर किया जा सकता था. और हमारे लिए यह सबसे ज्यादा कीमती होता है.'
स्क्रीनशॉट में एक इंटरव्यू की तारीफ की जा रही है. इस पोस्ट के साथ एक खुलासा और हो गया है कि दीपिका के फोन में रणवीर सिंह का नंबर 'हैंडसम' के नाम से सेव है.