मुंबईः आज इंडिया समेत पूरी दुनिया हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जन्मशती मना रहा है, इसी पावन मौके को सेलिब्रेट करते हुए बी-टाउन सेलेब्स ने भी बापू को श्रद्धांजली दी और उनके आदर्शों को याद किया.
बॉलीवुड ने दी बापू को श्रद्धांजली, महात्मा के आदर्शों को किया याद - माधुरी
आज है हमारे बापू, महात्मा गांधी जी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ. इस पावन मौके को पूरे देश समेत दुनिया में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी बापू और उनके विचारों को याद किया.
gandhi
सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस से फिट इंडिया मूवमेंट और इंडिया को साफ रखने की अपील कर रहे हैं.
सलमान ने वीडियो में कहा, 'आज, गांधी जयंती है. इसे धूमधाम से मनाइए और फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान दीजिए. साथ. इंडिया को साफ रखो जिसका मतलब क्लीन इंडिया, क्लीन इंडिया, फिट इंडिया फिट इंडिया.'
पढ़ें- अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इस मौके पर लिखा, 'चलिए हम सब बापू के ट्रिब्यूट के तौर पर देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देते हैं.'Last Updated : Oct 2, 2019, 8:51 PM IST
TAGGED:
btown celebs