दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने दी बापू को श्रद्धांजली, महात्मा के आदर्शों को किया याद - माधुरी

आज है हमारे बापू, महात्मा गांधी जी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ. इस पावन मौके को पूरे देश समेत दुनिया में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी बापू और उनके विचारों को याद किया.

gandhi

By

Published : Oct 2, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:51 PM IST

मुंबईः आज इंडिया समेत पूरी दुनिया हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जन्मशती मना रहा है, इसी पावन मौके को सेलिब्रेट करते हुए बी-टाउन सेलेब्स ने भी बापू को श्रद्धांजली दी और उनके आदर्शों को याद किया.


सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस से फिट इंडिया मूवमेंट और इंडिया को साफ रखने की अपील कर रहे हैं.

सलमान ने वीडियो में कहा, 'आज, गांधी जयंती है. इसे धूमधाम से मनाइए और फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान दीजिए. साथ. इंडिया को साफ रखो जिसका मतलब क्लीन इंडिया, क्लीन इंडिया, फिट इंडिया फिट इंडिया.'

एक्टर और पॉलिटिशन सनी देओल ने अपने फैंस को गांधी जी की 150वीं सालगिरह और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की.

पढ़ें- अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इस मौके पर लिखा, 'चलिए हम सब बापू के ट्रिब्यूट के तौर पर देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देते हैं.'
बॉलीवुड डीवा दिया मिर्जा ने 'अहिंसा' और 'वैश्विक प्रेम' की भावना को जिंदा रखने वाली बात पर जोर देते हुए लिखा, 'हमारे महात्मा की #गांधी जयंती पर चलिए हम सब अहिंसा का पाठ पढ़ते हैं--अहिंसाः प्रकृति, लोगों, समुदाय और दुनिया के प्रति. साथ ही वैश्विक प्रेम जो हम सब को मानव होने के नाते जोड़ता है.'
महात्मा गांधी को ट्रिब्यूट देते हुए धक धक गर्ल माधुरी ने पोस्ट किया.गांधी जी को मेरा शत शत नमन, 'जिन्होंने दुनिया को प्यार और दया से आगे बढ़ना सिखाया. उनकी शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहे. #गांधी जयंती.'
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details