दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा नवरात्रि का रंग, फैन्स को मिलीं शुभकामनाएं - ajay devgan

आज से पूरा देश नवरात्रि के रंग में नौ दिन के लिए डूब गया है. जिसमें बॉलीवुड सितारों भी पीछे नहीं हैं. शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स को शुभकामनाएं दीं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Sep 29, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:17 PM IST

मुंबई:मां दुर्गा के भक्ति में डूबे पूरे देश के साथ बॉलीवुड हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिए नवरात्रि की शुरुआत पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे.

शिल्पा शेट्टी, जो त्योहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए जानी जाती हैं, नवरात्रि के लिए समान रूप से उत्साहित हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ संध्या आरती करने के कुछ फुटेज शेयर किए. उन्होंने अपने फैन्स को भी शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'मेरे सभी इंस्टाफैन को नवरात्रि की शुभकामनाएँ.'

ईशा देओल ने अपने ट्विटर हैंडल पर देवी दुर्गा की एक तस्वीर पोस्ट करके अपने प्रशंसकों को बधाई दी और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी नवरात्रि सभी को.'

पढ़ें: कन्या पूजन कर लोगों ने ली भ्रूण हत्या रोकने की शपथ

अभिनेता से नेता बने परेश रावल ने भी प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.'

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर देवी दुर्गा की तस्वीर शेयर कर उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.'

अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को 'हैप्पी नवरात्रि' की शुभकामनाएं दीं.

नौ दिनों तक चलने वाले उत्सव के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, 'नवरात्रि पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details