मुंबई:मां दुर्गा के भक्ति में डूबे पूरे देश के साथ बॉलीवुड हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिए नवरात्रि की शुरुआत पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे.
शिल्पा शेट्टी, जो त्योहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए जानी जाती हैं, नवरात्रि के लिए समान रूप से उत्साहित हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ संध्या आरती करने के कुछ फुटेज शेयर किए. उन्होंने अपने फैन्स को भी शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'मेरे सभी इंस्टाफैन को नवरात्रि की शुभकामनाएँ.'
ईशा देओल ने अपने ट्विटर हैंडल पर देवी दुर्गा की एक तस्वीर पोस्ट करके अपने प्रशंसकों को बधाई दी और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी नवरात्रि सभी को.'