दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर से कॉपी किया गया है 'भ्रम' का पोस्टर?

कल्कि कोचलिन स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज 'भ्रम' के हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर के हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर से कॉपी होने की संभावना है.

bhram

By

Published : Sep 4, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:58 AM IST

मुंबईः कल्कि कोचलिन स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'भ्रम' का हाल ही में रिलीज पोस्टर और ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर 'नाइटएंगल' के पोस्टर में काफी समानता है.


एक इंस्टाग्राम यूजर ने नाइटएंगल और भ्रम का पोस्टर शेयर करते हुए दोनों के एक जैसा होने के बारे में बताया.

नाइटएंगल को पोस्टर में लीड एक्ट्रेस एसलिंग फैंकोइसी का परेशान चेहरा दिखाया गया है और उड़ते हुए काले पक्षी की वजह से चेहरा थोड़ा ढका हुआ है.

भ्रम के पोस्टर ने कल्कि के चेहरे पर समान भाव हैं और इसमें भी एक ब्लैकबर्ड उड़ते हुए अभिनेत्री के चेहरे के कुछ हिस्से को ढक रहा है.

पढ़ें- कल्कि बनेंगी भ्रम के लिए 'रोमेंटिक राइटर'!

यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "हमनें चील को स्पॉट किया है लेकिन सोचा यह तो कौआ है."

social media user post
भ्रम को लिखा है के. हरी कुमार ने और इसे डायरेक्टर कर रहे हैं संगीथ सिवान. भ्रम 8 एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो कि जी5 पर सितंबर में स्ट्रीम होगी.कल्कि के अलावा सीरीज में चंदन रॉय सानयाल भी लीड में हैं. यह साइकोलोजिकल थ्रिलर शिमला में बेस्ड है.नाइटएंगल को डायरेक्ट किया था जेनिफर केंट ने. यह 1825 के ब्रिटिश पेनल कॉलोनी वैन डीमन्स लैंड के बारे में थी(जो अब तस्मानिया का ऑस्ट्रेलियन राज्य है).फिल्म अगस्त 2019 में रिलीज हुई है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details