मुंबईः कल्कि कोचलिन स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'भ्रम' का हाल ही में रिलीज पोस्टर और ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर 'नाइटएंगल' के पोस्टर में काफी समानता है.
ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर से कॉपी किया गया है 'भ्रम' का पोस्टर? - the nightangle
कल्कि कोचलिन स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज 'भ्रम' के हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर के हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर से कॉपी होने की संभावना है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने नाइटएंगल और भ्रम का पोस्टर शेयर करते हुए दोनों के एक जैसा होने के बारे में बताया.
नाइटएंगल को पोस्टर में लीड एक्ट्रेस एसलिंग फैंकोइसी का परेशान चेहरा दिखाया गया है और उड़ते हुए काले पक्षी की वजह से चेहरा थोड़ा ढका हुआ है.
भ्रम के पोस्टर ने कल्कि के चेहरे पर समान भाव हैं और इसमें भी एक ब्लैकबर्ड उड़ते हुए अभिनेत्री के चेहरे के कुछ हिस्से को ढक रहा है.
पढ़ें- कल्कि बनेंगी भ्रम के लिए 'रोमेंटिक राइटर'!
यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "हमनें चील को स्पॉट किया है लेकिन सोचा यह तो कौआ है."