दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एथलीट की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे आयुष्मान खुराना - Ayushmann khurrana upcoming film

अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म में एक एथलीट का किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन अभिनेता इसके लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

Ayushmann's 'prep going strong' for role of athlete
एथलीट की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे आयुष्मान खुराना

By

Published : Oct 7, 2020, 12:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म में एक एथलीट की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते अभिनेता अपने शारीरिक बदलाव में के लिए जम के मेहनत कर रहे हैं.

अभिनेता ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह जिम में वजन उठाते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "एक अलग फिल्म के लिए अलग बदलाव. मूवी की तैयारी और भी मजबूत."

अभिनेता को आगामी फिल्म में एक एथलीट की भूमिका में देखा जाएगा, जो एक प्रेम कहानी के रूप में पेश किया गया है.

हालांकि अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, पर फिल्म को लेकर तैयारी शुरू हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत इसी महीने में होगी. फिल्म को अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करने वाले हैं. इस अनटाइटल्ड फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने एक लीडिंग पोर्टल से बताया, 'अभिषेक आज सिनेमा की दुनिया में एक अलग आवाज बन चुके हैं और मुझे खुशी है कि हमें साथ काम करने का मौका आखिरकार मिल गया और उस प्रोजेक्ट पर जो मेरे दिल के बेहद करीब है. यह खूबसूरत लव स्टोरी दर्शकों को इमोशनल घुमावदार रास्ते पर ले जाएगी जो कि फैमिली एंटरटेनर फिल्म है.'

पढ़ें : सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

फिल्ममेकर ने कहा, 'इस फिल्म में अपने रोल के लिए आयुष्मान में जबरदस्त फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन नजर आने वाला है. यह एक बड़ा चैलेंज है और वह इसे लेकर कमिटेड हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details