मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टर्स अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं.
उनके इस जज्बे को देख अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अनोखे तरीके से उनका मनोबल बढ़ाया है. आलिया ने कोरोना वॉरियर्स को अपनी तरफ से एक सरप्राइज गिफ्ट भेजा है. इस गिफ्ट के साथ एक स्पेशल स्वीट मैसेज भी है.
इस महामारी से बढ़ रहे संकट में सरकार के साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. जिसकी जितनी क्षमता है वह उसी हिसाब से मदद के लिए आगे आ रहा है.
इन सब के बीच आलिया भट्ट कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को बढ़ाने में लगी हैं. इसी क्रम में उन्होंने कुछ नया काम किया है. आलिया ने कोरोना वॉरियर्स को अपनी तरफ से एक खास सरप्राइज भेजा है जिसकी तारीफ कोरोना वॉरियर्स ही नहीं उनके फैन भी जमकर कर रहे हैं.
बता दें कि मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने आलिया भट्ट के इस सरप्राइज और थैंक्यू नोट को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. डॉक्टर श्रीपद गंगापुरकर ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर कर आलिया को अपनी ओर से थैंक्यू कहा है. डॉक्टर श्रीपद ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट बार, स्वीट बन, ड्रिंक के साथ स्नैक्स नजर आ रहा है. साथ ही एक पेपर पर थैंक्यू नोट भी लिखा हुआ है. बॉक्स में चिपके नोट पर आलिया ने मैसेज भेजा है कि, 'थैंक्यू आप जो कुछ भी कर रहे हैं लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए. आप असली हीरो हैं.'
डॉक्टर श्रीपद ने आलिया के इस मनोबल सरप्राइज के बदले अपनी ओर से भी एक मैसेज देते हुए लिखा है कि, 'धन्यवाद आलिया भट्ट इस स्वीट सरप्राइज के लिए. कोरोना वायरस महामारी के खतरनाक समय के बीच आपका ये गिफ्ट बेहद खास है.'
बता दें कि आलिया का यह सरप्राइज गिफ्ट मुंबई के सभी डॉक्टर्स को दिया गया है.