दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम-द बैटल विदिन' की सामने आई रिलीज डेट - द बैटल विदिन

आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी-स्टारर 'ओम-द बैटल विदिन' इस जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Aditya Roy Kapur
आदित्य रॉय कपूर

By

Published : Mar 10, 2022, 2:31 PM IST

मुंबई : अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी-स्टारर 'ओम-द बैटल विदिन' इस जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जी स्टूडियोज के निर्माता, अहमद खान और शायरा खान ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है. यह 1 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.

द कपिल वर्मा डायरेक्टोरियल आदित्य और संजना इस फिल्म में पहली बार काम कर रहे है। स्टाइलिश हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के साथ एक्शन थ्रिलर में आदित्य और संजना बिल्कुल नए अवतार में होंगे.

आदित्य रॉय कपूर

जी स्टूडियोज और अहमद खान उपस्थित, जी स्टूडियोज, शायरा खान और अहमद खान द्वारा निर्मित, ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, 'ओम-द बैटल विदिन' का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है. यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :कौन हैं 'आप' के भगवंत मान, जो पंजाब में कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details