मुंबई : अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी-स्टारर 'ओम-द बैटल विदिन' इस जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जी स्टूडियोज के निर्माता, अहमद खान और शायरा खान ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है. यह 1 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
द कपिल वर्मा डायरेक्टोरियल आदित्य और संजना इस फिल्म में पहली बार काम कर रहे है। स्टाइलिश हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के साथ एक्शन थ्रिलर में आदित्य और संजना बिल्कुल नए अवतार में होंगे.