दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन ने हमें समझाया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कितना अहम है : अदिति राव हैदरी - ओटीटी प्लेटफॉर्म कितना अहम है

अदिति राव 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. उनका मानना है कि लॉकडाउन ने लोगो को ओटीटी प्लेटफार्म की अहमियत समझाई.

Aditi Rao Hydari: Lockdown made us understand how important OTT platforms are
लॉकडाउन ने हमें समझाया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कितना अहम है : अदिति राव हैदरी

By

Published : Feb 25, 2021, 7:53 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने पिछले साल मलयालम फिल्म 'सूफियम सुजातायम' से डिजिटल डेब्यू किया था और फिर वे नानी स्टारर तेलुगु एक्शन फिल्म 'फ्लिक वी' में भी नजर आईं. एक बार फिर अदिति ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं. इस बार वे बॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

पढ़ें : सौंदर्य उत्पाद से 'फेयर' हटाना हमें और करीब लेकर आएगा: अदिति राव हैदरी

ओटीटी को लेकर अदिति ने कहा, 'ओटीटी का अनुभव मैंने साल 2020 में लिया, जब मेरी 2 फिल्में ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज हुईं. इस अहसास ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए थे कि कैसे एक क्लिक करके लोग मेरी फिल्में देख रहे हैं. उस समय लोगों को कहानियों और कंटेंट की जरूरत थी. थिएटर की बात करें तो मुझे उनसे प्यार है. हम सब थिएटर में फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं. वहां फिल्में देखने का अलग रोमांच है.'

पढ़ें : मलयालम फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' का ट्रेलर रिलीज

अदिति का मानना है कि ओटीटी प्लेटकफॉर्म को इतना अहम बनाने में लॉकडाउन का योगदान है. वह कहती हैं, 'मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने हमें ओटीटी प्लेटफार्म की अहमियत समझाई हैं. लॉकडाउन के दौरान ये हमारे सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं. आज मैं विश्वास से कह सकती हूं कि अब इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. बल्कि फिल्म की कहानी और कंटेंट महत्व रखता है. उस फिल्म को बनानें में कितना समय दिया गया और मेहनत की गई. बाकी हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनी होती हैं, तो कुछ सिनेमाघरों के लिए.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details