नई दिल्ली :गूगल ने ऐलान किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ जीमेल (Gmail) के हुए एक नए एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किए गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे एडिट कर पाएंगे. अब जीमेल में रहकर और डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल फाइल फॉर्मेट को यथावत बनाए रखने के साथ ही वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट फाइल को एडिट किया जा सकेगा.
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'आज से आप जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर ईमेल अटैचमेंट के तौर पर जब आप किसी वर्ड डॉक्यूमेंट को रिसीव करते हैं, तो सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे.'