दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

अब जीमेल अटैचमेंट्स से ही डॉक्यूमेंट्स को किया जा सकेगा एडिट - जीमेल

यूजर्स जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. अब सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा.

Gmail attachments, google
अब जीमेल अटैचमेंट्स से ही ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को किया जा सकेगा एडिट

By

Published : Dec 11, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :गूगल ने ऐलान किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ जीमेल (Gmail) के हुए एक नए एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किए गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे एडिट कर पाएंगे. अब जीमेल में रहकर और डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल फाइल फॉर्मेट को यथावत बनाए रखने के साथ ही वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट फाइल को एडिट किया जा सकेगा.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'आज से आप जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर ईमेल अटैचमेंट के तौर पर जब आप किसी वर्ड डॉक्यूमेंट को रिसीव करते हैं, तो सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे.'

इस नए बदलाव के चलते माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा और जब एडिट करने का काम पूरा हो जाएगा, तो आपको एक और ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप ईमेल से ही डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे.

पढे़ंःभारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस अपडेट को फिलहाल जारी कर दिया गया है, हालांकि गूगल का कहना है कि हर एक तक पहुंचने में इसे अभी एक या दो दिन का वक्त लगेगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details