नई दिल्ली : गूगल सर्च पर उपलब्ध प्राइवेट ग्रुप चैट लिंक से चिंतित ह्वाट्सएप ने कहा कि उसने गूगल से ऐसी चैट को सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा है और यूजर्स को सार्वजनिक रूप से आसानी से एक्सेस किए जाने वाले वेबसाइटों पर ग्रुप चैट लिंक साझा नहीं करने की सलाह दी है.
हालांकि, इंडेक्स ह्वाट्सएप ग्रुप चैट लिंक को अब गूगल से हटा दिया है.
स्वतंत्र साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने रविवार को आईएएनएस के साथ स्क्रीनशॉट साझा किए, जिसमें गूगल पर ह्वाट्सएप ग्रुप चैट इनवाइट को इंडेक्स करते दिखाया गया था.
ह्वाट्सएप के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, 'मार्च 2020 से, ह्वाट्सएप ने सभी डीप लिंक पेजों पर 'नोइंडेक्स' टैग को शामिल किया है, जो उन्हें इंडेक्सिंग से बाहर कर देगा. हमने गूगल को अपनी प्रतिक्रिया दी है कि इन चैट को इंडेक्स न करें.'
ETV Bharat / science-and-technology
गूगल से ग्रुप चैट लिंक को साझा ना करने की सलाह दे रहा है ह्वाटसएप - ग्रुप चैट लिंक
गूगल ने प्राइवेट ह्वाट्सएप ग्रुप चैट्स के लिए इनवाइट लिंक को इंडेक्स किया था, जिसका अर्थ है कि कोई भी आसानी से सर्च कर विभिन्न प्राइवेट चैट ग्रुप में शामिल हो सकता है. ह्वाट्सएप ने गूगल से इन चैट्स को साझा करने से मना किया है. साथ ही, लोगों के भी सलाह दी है कि आसानी से एक्सेस किए जाने वाले वेबसाइटों पर ग्रुप चैट लिंक साझा ना करें.
गूगल से ग्रुप चैट लिंक को साझा ना करने सलाह दे रहा है व्हाट्सऐप
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST