दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

लावा ने पेश किया बजट स्मार्टफोन LAVA Z66, जानिए क्या हैं फीचर्स - मोबाइल निर्माता कंपनी लावा

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 लांच किया है जिसकी विशेषताओं के बारे कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी.

स्मार्टफोन LAVA Z66
स्मार्टफोन LAVA Z66

By

Published : Aug 6, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: LZA Z66 के साथ ZoomintoTheNewWorld( जूमिन्टो दी न्यू वर्ल्ड), जिसकी कीमत 7,777 / - रुपये है. घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 की विशेषताओं के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.

लावा इंटरनेशनल के हेड-प्रोडक्ट तेजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा यह खूबसूरत डिवाइस न केवल आपको सबसे आश्चर्यजनक इमेजिस क्लिक करने का मौका देता है, बल्कि एक पावर-पैक ऑल-राउंड प्रॉफामेंस भी प्रदान करता है.'

बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 में 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 6.08-इंच HD + notch डिसप्ले दिया गया है.

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है.

बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 की विशेषताएं और विनिर्देश हैं: -

स्मार्टफोन LAVA Z66

कंपनी ने एक बयान में कहा, स्मार्टफोन वर्तमान में ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा,

स्मार्टफोन LAVA Z66
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details