दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में जल्द लॉन्च होंगे एलजी के K42 और K52 स्मार्टफोन

एलजी के दो नए बजट स्मार्टफोन K42 और K52 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं. यह फोन 4,000 एमएएच की बैटरी और 6.6-इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं. एलजी K42 में 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जबकि K52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर है.

एलजी के दो नए बजट स्मार्टफोन
एलजी के दो नए बजट स्मार्टफोन

By

Published : Dec 8, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी एलजी जल्द ही भारत में जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन K42 और K52 लॉन्च कर सकता है. गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स ने भारत में बीआईएस सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है.

एलजी K42 मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जबकि एलजी K52 यूरोप में कदम रख चुका है.

एलजी K42 के फीचर्स

  • K42 में सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है.
  • यह मेडियाटेक हेलियो पी22 एसओसी चिप द्वारा संचालित है, जो 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है.
  • डिवाइस में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी सुपर-वाइड स्नैपर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो शूटर शामिल हैं.
  • सामने की तरफ, स्मार्टफोन 8एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
  • यह 4,000 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है और ड्यूरेबिलिटी के लिए एमआईएल-एसटीडी-810जी प्रमाणन के साथ आता है.
    स्मार्टफोन के फीचर.

एलजी K52 के फीचर्स

  • K52 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.6-इंच की एचडी प्लस फुल-विजन डिस्प्ले मौजूद है.
  • यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एम एमटी6765 हेलियो पी35 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे 4जीबी रैम के साथ रखा गया है.
  • स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2एमपी सेंसर है.
  • फोन में फ्रंट में 13एमपी कैमरा सेंसर है.
  • फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है.

पढ़ें-टेक्नो का नया स्मार्टफोन पोवा हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details