नई दिल्ली:दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी एलजी जल्द ही भारत में जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन K42 और K52 लॉन्च कर सकता है. गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स ने भारत में बीआईएस सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है.
एलजी K42 मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जबकि एलजी K52 यूरोप में कदम रख चुका है.
एलजी K42 के फीचर्स
- K42 में सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है.
- यह मेडियाटेक हेलियो पी22 एसओसी चिप द्वारा संचालित है, जो 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है.
- डिवाइस में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी सुपर-वाइड स्नैपर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो शूटर शामिल हैं.
- सामने की तरफ, स्मार्टफोन 8एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
- यह 4,000 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है और ड्यूरेबिलिटी के लिए एमआईएल-एसटीडी-810जी प्रमाणन के साथ आता है.