दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारतीयों ने तैयार किया स्वदेशी सर्च इंजन Startup India को आगे बढ़ा रहा है Indigenous Search Engine

इस स्टार्टअप कंपनी (Startup India) ने एक ऐसा स्वदेशी सर्च इंजन (Bharat search engine) बनाकर तैयार किया है, जहां यूजर्स को बेहतर डाउनलोड व अपलोड की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. आइए जानते है इस Indigenous search engine के बारे में... India search engine . CSJMU kanpur university Incubated company.

bharat search engine indigenous search engine csjmu kanpur university incubated company indigenous search engine csjmu kanpur university incubated company created india search engine
भारत सर्च इंजन स्वदेशी सर्च इंजन

By

Published : Oct 18, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:10 PM IST

इंटरनेट के इस दौर में आप सभी सर्च इंजन से जरूर वाकिफ होंगे जिसके द्वारा हम इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को खोज सकते हैं. अगर बात की जाए सबसे अधिक यूज किए जाने वाले सर्च इंजन की, तो गूगल (google search engine) विश्व में सबसे अधिक यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है. हालांकि मौजूदा समय में चीन और रूस जैसे देश स्वदेशी सर्च इंजन (Indigenous search engine) का प्रयोग करते हैं और भारत में भी अभी तक कई तरीके के सर्च इंजन बनाए भी गए हैं लेकिन वह सभी गूगल जितने सफल नहीं हो सके हैं.

भारत सर्च इंजन के बारे में जानकारी देते तुषार त्रिवेदी

कानपुर विश्वविद्यालय की इनक्यूबेटेड कंपनी (Incubated company of Kanpur University) ने भारत सर्च (India search engine) के नाम से एक ऐसा अत्याधुनिक स्वदेशी सर्च इंजन (Bharat search engine) बनाकर तैयार किया है जिसे उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बेहतर डाउनलोड व अपलोड की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कानपुर के रहने वाले तुषार त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष कानपुर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातक किया हुआ है और इससे पूर्व तीन वर्ष तक एचबीटीयू (HBTU computer science and engineering) से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की हुई है.

भारत सर्च इंजन स्वदेशी सर्च इंजन

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना :तुषार का कहना है कि उन्होंने बी.ए. की पढ़ाई करने के दौरान ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत टेक करके अपनी एक कंपनी तैयार की थी ताकि अन्य सर्च इंजन और वेब ब्राउजर के साथ इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों को एक नया भारतीय सर्च इंजन का विकल्प दिया जा सके. इसके लिए उन्होंने 2 वर्ष मेहनत करने के बाद एक स्वदेशी सर्ज इंजन बनाकर तैयार किया और उनका दावा है कि यह सर्च इंजन लोगों के बीच जल्द ही उपलब्ध होगा और यूजर इसका जल्द से जल्द फायदा भी उठा सकेंगे.

तुषार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में भारतटेक डॉट कॉम (Bharattech.com) करके अपनी एक वेबसाइट भी लांच की है. जिस पर कोई भी रजिस्ट्रेशन करके इस कंपनी से जुड़ सकता है. साथ ही जब यह सर्च इंजन लॉन्च होगा तो इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए एक जनशक्ति की जरूरत होगी और ऐसे में वह उन्हें ही प्राथमिकता देंगे जिन्होंने इस वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

स्टार्टअप इंडिया और स्टार्ट इन यूपी से भी है पंजीकृत:तुषार का कहना है कि उन्हें इस कंपनी को बनाने और इस सर्च इंजन को विकसित करने के लिए अभी तक अपने पास से ही इसके लिए फंडिंग कर रहे थे लेकिन अब उनकी यह कम्पनी स्टार्टअप इंडिया और स्टार्ट इन यूपी से पंजीकृत हो गई है. और वही अब इसे लांच करने के लिए उन्हें जो भी धनराशि की जरूरत होगी, वे इस पंजीकृत संस्थान से लेंगे और बहुत जल्द ही लोगों के बीच गूगल, फेसबुक की तरह ही भारत सर्च इंजन एप्लीकेशन उपलब्ध हो जाएगी.

तुषार के साथ सहयोगी के तौर पर कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर एकांशु पांचाल (Ekanshu Panchal Chief Technology Officer ) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुभा यादव (Anubha Yadav Chief Operating Officer) के साथ-साथ 25 लोग और इस कंपनी में काम कर रहे है. और यह सभी लोग मिलकर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की तकनीक के आधार पर भारत सर्च इंजन और उसके एप्लीकेशन को सरल बना रहे हैं. वही इस सर्च इंजन के ओपेन होने पर दुनिया भर की खबरें हमें अपने आप मिलनी शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:...तो अब फोन से संचालित कर सकते है गैस चूल्हा

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details