नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके कब्जे से लूटे गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद हासिम और जितन के रुप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.
स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन
दरअसल साउथ दिल्ली इलाके में लूट, स्नैचिंग और चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, मकसूद कॉन्स्टेबल, अनूप मीणा सोमदत्त, तेज नारायण, परदीप और रोशन को शामिल किया गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए इलाके में बस स्टाफ पर अपनी छानबीन करते हुए लूटेरों के बारे में जानकारी प्राप्त की.