नई दिल्ली: बुराडी पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात वाहन चोर को धर दबोचा है, जो नॉर्थ जिला के अलावा नॉर्थ वेस्ट जिले में वाहन चोरी की करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को दबोचा, 15 वारदातों को दे चुका है अंजाम - कुख्यात वाहन चोर
पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा है. बदमाश नॉर्थ जिला के अलावा नॉर्थ वेस्ट जिले में वाहन चोरी की करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त शिवकुमार उर्फ छोटू (22) निवासी यूपी के बुलंदशहर के रुप में की है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांच वाहन चोरी के मामलों को सुलझा लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ जिले में अब तक करीब चोरी की 15 वाहन वारदातों को अंजाम दे चुका है.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह चोरी की बाइक घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य मामलों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.