त्रिपोली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण पाने के लिए हुई जंग में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई और 758 लोग घायल हुए हैं. यह लड़ाई चार अप्रैल को शुरू हुई जब सैन्य अधिकारी खलीफा हफ्तार ने त्रिपोली पर नियंत्रण पाने के लिए जंग शुरू कर दी थी.
त्रिपोली संयुक्त राष्ट्र समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (GNA) की सरकार का केंद्र है.
लीबिया में आमतौर पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार सत्ता में रहती है, लेकिन देश के अधिकांश हिस्से पर चरमपंथी गुटों का नियंत्रण है. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि लड़ाई की वजह से 18 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं. हफ्तार के बलो ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त 'गवर्मेंट ऑफ नेशनल एकॉर्ड' (जीएनए) के वफादारों से त्रिपोली का कब्जा छीनने के लिए हमला कर दिया है.
वहीं संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने ट्विटर पर कहा कि हताहतों की संख्या में इजाफा होने के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने त्रिपोली क्षेत्र के अस्पतालों में ऑपरेशन करने वाली टीमों को तैनात कर दिया है. हालांकि राजधानी के दक्षिण शहर के बाहरी हिस्से में लड़ाई की चपेट में कम से कम आठ एंबुलेंसआई हैं, दोनों पक्षों से लड़ाई रोकने की अंतरराष्ट्रीय अपील की गई है, लेकिन दोनो पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय अपील को अनसुना कर दिया है.