तेहरान : ईरान ने देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार एक प्रख्यात शोधकर्ता को अनिश्चितकाल के लिए फरलो पर रिहा किया है. शोधकर्ता के पास फ्रांस और ईरान की दोहरी नागरिकता है. शोधकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी. बता दें, फरलो में कैदी को कुछ समय के लिए तय नियमों के तहत जेल से बरी किया जाता है.
फरलो पर पूरी तरह से नहीं किया गया बरी
वकील सईद देहगान ने बताया कि शोधकर्ता फरीबा अदेलखाह को फरलो पर पूरी तरह से बरी नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें 'अगले आदेश तक' अनिश्चित काल के लिए फरलो दिया गया है. देहगान ने यह भी जानकारी दी कि अदेलखाह को शनिवार रात जेल से रिहा किया गया और तब से वह अपने बहन-बहनोई के यहां तेहरान में रुकी हैं. उन्हें फरलो पर रहते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहनने की जरूरत है और इस दौरान उन्हें अपनी बहन के घर के 300 मीटर के दायरे में ही रहना होगा. देहगान ने कहा कि उन्हें इससे ज्यादा आजादी मिलनी चाहिए. उन्हें पूरी तरह रिहा किया जाना चाहिए.