तेहरान : ईरान में कंप्यूटर प्रणाली में साइबर व्यवधान के चलते शनिवार को परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालय की विभिन्न वेबसाइट ठप हो गईं. आधिकारिक ने यह जानकारी दी. इसने घटना का विवरण नहीं दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है. मंत्रालय से संबंधित कंप्यूटर प्रणाली में इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है.
शुक्रवार को साइबर हमले में हैकरों ने ईरान की रेल प्रणाली को निशाना बनाया था और देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लगे विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के रद्द होने या देर से चलने के बारे में फर्जी संदेशों की संख्या में इजाफा हो गया था. इस साइबर हमले के चलते ट्रेनों की निगरानी प्रणाली चरमरा गई थी.
इसे भी पढ़े-मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने दी दस्तक