दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के हमला करने की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगा अमेरिका : बाइडेन - राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यदि चीन ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है, तो अमेरिकी बल उसकी रक्षा करेंगे.

Etv BharatUS will protect Taiwan in case China attacks: Biden
चीन के हमला करने की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगा अमेरिका : बाइडेन

By

Published : Sep 19, 2022, 9:19 AM IST

बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यदि चीन ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है, तो अमेरिकी बल उसकी रक्षा करेंगे. चीन इस स्वशासित द्वीप पर अपना दावा करता है. समाचार चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ पर प्रसारित ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम के दौरान एक साक्षात्कार में बाइडेन से रविवार को पूछा गया कि 'यदि चीन ताइवान पर हमला करता है, तो क्या अमेरिकी बल, अमेरिकी पुरुष एवं महिलाएं उसकी रक्षा करेंगे.'

इसके जवाब में बाइडेन ने 'हां' कहा. 'सीबीएस न्यूज' ने बताया कि साक्षात्कार के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. इस नीति के तहत अमेरिका का मानना है कि ताइवान का मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए, लेकिन नीति यह नहीं बताती कि चीनी हमले की स्थिति में अमेरिकी बलों को भेजा जा सकता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- चीन में बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत, 20 घायल

बाइडेन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की सरकार ने समुद्र में मिसाइल दागकर और निकटवर्ती इलाकों में लड़ाकू विमान उड़ाकर ताइवान को धमकाने की कोशिश की है तथा अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने ताइवान की यात्रा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details