डकार : पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में एक अस्पताल की नवजात ईकाई में आग लगने से 11 शिशुओं की मौत हो गई. सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने खुद हादसे की जानकारी दी. हादसे में केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका है. सॉल ने बुधवार देर रात ट्वीट कर कहा कि वह अग्निकांड में जान गंवाने वाले बच्चों की माताओं और परिवारों के प्रति गहरी संवदेनाएं व्यक्त करते हैं.
डकार के मेयर डेम्बा डियोप ने बताया कि राजधानी डकार से 120 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित तिवाउआने शहर में मामे अब्दोउ अजीज डबाख अस्पताल में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. गौरतलब है कि उत्तरी सेनेगल में एक साल पहले एक अस्पताल में आग लगने से चार नवजात की मौत हो गई थी. इन मौतों ने पश्चिमी अफ्रीकी देश में मां और शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा कर दी है. इस क्षेत्र में सेनेगल के सबसे अच्छे अस्पतालों में से कुछ अस्पताल में हैं.