दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Russian Jet Collides With US Drone : अमेरिकी सेना का दावा यूएस ड्रोन से टकराया रूसी विमान

अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान मंगलवार को काला सागर के ऊपर एक अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से टकरा गया (Russian Jet Collides With US Drone).

By

Published : Mar 14, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 3:29 PM IST

Russian Jet Collides With US Drone
यूएस ड्रोन से टकराया रूसी विमान

ब्रसेल्स: अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान ने कहा कि एक रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान मंगलवार को काला सागर के ऊपर एक अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से टकरा गया. यूएस एयर के कमांडर अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा, 'हमारा एमक्यू-9 विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था, जब इसे एक रूसी विमान द्वारा रोका गया और मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई और एमक्यू-9 का पूर्ण नुकसान हुआ.'

अमेरिकी सेना के अनुसार, काला सागर के ऊपर एक रूसी Su-27 फाइटर जेट अमेरिकी MQ-9 ड्रोन से टकरा गया. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी वायु सेना को ड्रोन को नीचे गिराने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि MQ-9 विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था, जब इसे एक रूसी विमान द्वारा रोका गया और मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप एक दुर्घटना हुई और ड्रोन का पूर्ण नुकसान हुआ. हालांकि बयान में कहा गया है कि अमेरिका और सहयोगी सेना क्षेत्र में काम करना जारी रखेगी.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुआ. अमेरिकी रक्षा अधिकारी का कहना है कि ड्रोन का प्रोपेलर क्षतिग्रस्त हो गया और ड्रोन क्रीमिया के पश्चिम में काला सागर में उतर गया. अधिकारी ने कहा कि रूसी Su-27 क्रीमिया की ओर जा रहा था और इस घटना के बाद वहां उतरा. यह ज्ञात नहीं है कि Su-27 को कोई क्षति हुई थी या नहीं. दरअसल यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही अमेरिका और रूस में तनातनी चल रही है.

पढ़ें- Sinking Chinese ships priority in war : ताइवान मसले पर अमेरिकी कमांडर ने कहा, 'चीनी युद्धपोतों को डुबो देना चाहिए'

(ANI)

Last Updated : Mar 16, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details