दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरियल बम ब्लास्ट से दहला काबुल, सात बच्चों समेत 20 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल को निशाना बनाकर सीरियल बम ब्लास्ट किए गए, जिसमें कम से कम सात बच्चों समेत 20 की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह स्कूल शिया बहुल इलाके में स्थित है.

blasts in kabul
काबुल में विस्फोट

By

Published : Apr 19, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 5:13 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया हजारा इलाके में एक लड़कों के स्कूल में मंगलवार को हुए तीन धमाकों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, काबुल बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसमें सात बच्चे भी शामिल है. काबुल पुलिस कमान के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि राजधानी के पश्चिमी इलाके दश्त-ए-बारची में स्थित अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में धमाका हुआ.

एक सुरक्षा अधिकारी ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि विस्फोट हथगोले के कारण हुए थे. अभी तक किसी भी समूह ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कूल राजधानी के पश्चिमी इलाके दश्त-ए-बारची में स्थित है, जो मुख्य रूप से हजारा समुदाय का निवास स्थान है और इसे पहले भी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने निशाना बनाया था. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ट्विटर पर कहा कि धमाकों से हमारे शिया भाई हताहत हुए हैं.

यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई नागरिक की हत्या के मामले में छह को मौत की सजा

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जांचकर्ताओं के एक दल ने घटनास्थल पर काम शुरू कर दिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब छात्र अपनी सुबह की कक्षाओं से बाहर आ रहे थे. जानकारी के मुताबिक, मई 2021 में अफगान राजधानी के उसी क्षेत्र में एक स्कूल के पास बम धमाकों में कम से कम 85 नागरिक मारे गए, जिनमें मुख्य रूप से स्कूली छात्राएं और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Apr 19, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details