दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ के संसाधनों को कम करने का यह उचित समय नहीं : गुटेरेस - संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन की हर संभव मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के संसाधनों को कम नहीं किया जाना चाहिए.

ETV BHARAT
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

By

Published : Apr 15, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 7:51 PM IST

लंदन : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मौजूदा संकट काल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन या किसी अन्य मानवीय संगठन के संचालन के लिए संसाधनों को कम करने का यह सही समय नहीं है.

मंगलवार को गुटेरेस ने कहा, इस पर विचार करें कि इस संकट से निकलने के लिए सभी लोगों को क्या करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि यह समय ठीक नहीं है, यह समय वायरस से निपटने में लगे विश्व स्वास्थ्य संगठन या किसी अन्य मानवीय संगठन के अभियानों के लिए संसाधनों को कम करने का भी नहीं है.'

उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता का है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह समय इस वायरस और इसके विनाशकारी परिणामों को रोकने के लिए एकजुटता के साथ मिलकर काम करने का है.

गुटेरेस का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की वित्तीय मदद रोकने के बाद आया है. उन्होंने कहा, 'यह मेरा मानना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन किया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए पूरी दुनिया द्वारा प्रयास किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है.'

पढ़ें-कोरोना वायरस : अमेरिका ने रोका डब्ल्यूएचओ का वित्तपोषण, करेगा जांच

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को छिपाने और उसके कुप्रबंधन का आरोप अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर लगाया है. अमेरिका इन आरोपों की जांच कर रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएचओ की वित्तीय मदद रोक दी है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details