रोम : कोरोना वायरस की वजह से शनिवार को इटली में करीब 800 लोगों की मौत हो गई है. इटली में इस वायरस से अब तक कुल 4,825 लोगों की मौत से हो गई है. इटली में कोरोना से मरने वालों चीन से भी ज्यादा हो गई है.
इटली में कोरोना की वजह से 2,655 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यानी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली नंबर एक पर है. स्पेन में भी कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है.