लंदन : प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन, डचेस ऑफ ससेक्स अपनी शाही विदाई से पहले वार्षिक राष्ट्रमंडल सेवा कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपनी अंतिम शाही प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे. यह कार्यक्रम सोमवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित किया जाएगा.
स्वनिवार्सित हुए हैरी और मेगन अंतिम बार शाही विंडसर कबीले के साथ काम करते दिखाई देंगे. बता दें कि वे इसके बाद उत्तरी अमेरिका में रहने के लिए चले जाएंगे.
गौरतलब है कि दो महीने पहले हैरी और मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से अलग होकर अपनी पहचान बनाने की घोषणा की थी.
उल्लेखनीय है कि हैरी और मेगन ने अपनी इस योजना के एलान से पूरे देश को चौंका दिया था कि वे ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका के बीच अपना समय बिताने के लिए खुद को शाही भूमिका से अलग कर रहे हैं.