लंदन:विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर वार्ता में तेजी लाने की दिशा में एक रूपरेखा पर ब्रिटेन-भारत वार्ता (UK-India Relation) बखूबी आगे बढ़ रही है और आने वाले महीनों में अच्छी प्रगति दिखेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में 'रोडमैप 2030' पर बनी सहमति का जायजा लेने यहां आए विदेश सचिव ने लंदन की अपनी दो दिनों की यात्रा के समापन पर कहा कि उन्होंने सभी क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर ब्रिटिश वार्ताकारों के साथ विस्तृत बातचीत की. जॉनसन द्वारा भारत की यात्रा सितंबर के आसपास करने पर विचार किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉप-26 जलवायु सम्मेलन के लिए नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा करने की उम्मीद है. ऐसे में विदेश सचिव की यात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि यह संक्षिप्त नोटिस पर आयोजित की गई. जिससे उन उच्च स्तरीय शिखर बैठकों से पहले गहन वार्ता को बनाए रखा जा सके.
रोडमैप के कई पहलू
श्रृंगला ने कहा कि रोडमैप के कई पहलू हैं जिनमें व्यापार एवं निवेश पहलू भी शामिल हैं, जहां बढ़ाई गई व्यापार साझेदारी ने वार्ता में तेजी लाने का मार्ग प्रशस्त किया है और यह एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौता की ओर ले जाएगा. अंतरिम समझौते की संभावना भी इसमें शामिल की गई है.
हम इस बारे में कुछ अच्छी प्रगति देखेंगे. करीबी ब्रिटेन-भारत संबंधों के लिए 'रोडमैप 2030. के रास्ते में किसी अड़चन के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने कहा कि यहां हमने सभी मुद्दों की समीक्षा की और हमने ऐसा कुछ नहीं पाया, जो हासिल नहीं किया जा सकता हो. इनमें से ज्यादातर चीजें वह हैं जिन्हें हम गति बनाए रखने के लिए जारी रख सकते हैं.
पढ़ें:महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 85 लोगों की गई जान, सर्वाधिक प्रभावित रायगढ़ CM ने किया दौरा