दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

FTA पर  तेजी लाने की दिशा में आगे बढ़ रहे ब्रिटेन-भारत: हर्षवर्धन श्रृंगला - ब्रिटेन-भारत संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में 'रोडमैप 2030' पर बनी सहमति का जायजा लेने यहां आए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा का शनिवार को समापन हो गया. विदेश सचिव ने कहा कि किसी अड़चन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां हमने सभी मुद्दों की समीक्षा की और हमने ऐसा कुछ नहीं पाया, जो हासिल नहीं किया जा सकता हो.

Prime Minister Narendra Modi, UK-India Relations
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

By

Published : Jul 24, 2021, 10:27 PM IST

लंदन:विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर वार्ता में तेजी लाने की दिशा में एक रूपरेखा पर ब्रिटेन-भारत वार्ता (UK-India Relation) बखूबी आगे बढ़ रही है और आने वाले महीनों में अच्छी प्रगति दिखेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में 'रोडमैप 2030' पर बनी सहमति का जायजा लेने यहां आए विदेश सचिव ने लंदन की अपनी दो दिनों की यात्रा के समापन पर कहा कि उन्होंने सभी क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर ब्रिटिश वार्ताकारों के साथ विस्तृत बातचीत की. जॉनसन द्वारा भारत की यात्रा सितंबर के आसपास करने पर विचार किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉप-26 जलवायु सम्मेलन के लिए नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा करने की उम्मीद है. ऐसे में विदेश सचिव की यात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि यह संक्षिप्त नोटिस पर आयोजित की गई. जिससे उन उच्च स्तरीय शिखर बैठकों से पहले गहन वार्ता को बनाए रखा जा सके.

रोडमैप के कई पहलू

श्रृंगला ने कहा कि रोडमैप के कई पहलू हैं जिनमें व्यापार एवं निवेश पहलू भी शामिल हैं, जहां बढ़ाई गई व्यापार साझेदारी ने वार्ता में तेजी लाने का मार्ग प्रशस्त किया है और यह एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौता की ओर ले जाएगा. अंतरिम समझौते की संभावना भी इसमें शामिल की गई है.

हम इस बारे में कुछ अच्छी प्रगति देखेंगे. करीबी ब्रिटेन-भारत संबंधों के लिए 'रोडमैप 2030. के रास्ते में किसी अड़चन के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने कहा कि यहां हमने सभी मुद्दों की समीक्षा की और हमने ऐसा कुछ नहीं पाया, जो हासिल नहीं किया जा सकता हो. इनमें से ज्यादातर चीजें वह हैं जिन्हें हम गति बनाए रखने के लिए जारी रख सकते हैं.

पढ़ें:महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 85 लोगों की गई जान, सर्वाधिक प्रभावित रायगढ़ CM ने किया दौरा

रोजाना बातचीत की जा रही

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री ईस्सर कुमार ने कहा कि लंदन में भारतीय दूतावास किसी भी अड़चन के प्रति बहुत, बहुत सतर्क है और सभी स्तरों पर वार्ता में प्रगति के लिए रोजाना बातचीत की जा रही है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष लॉर्ड तारिक अहमद से मुलाकात की और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भारत-ब्रिटेन की भागीदारी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर व्यापक समीक्षा की.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर 10 वर्षीय योजना के क्रियान्वयन के लिए 'रोडमैप 2030' पर भी चर्चा की, जिसे द्विपक्षीय भागीदारी के तहत मई में शुरू किया गया था. श्रृंगला अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लंदन पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को अपने समकक्ष अहमद, विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया के मंत्री और विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के स्थायी उपमंत्री फिलिप बार्टन के साथ बैठक की.

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की एफसीडीओ में राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद और स्थायी उपमंत्री फिलिप आर बार्टन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान भारत-ब्रिटेन एजेंडा की व्यापक समीक्षा के साथ विभिन्न वैश्विक मंचों में सहयोग तथा वैश्विक मुद्दों एवं रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई.

मिलकर खुशी हुई

राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने ट्वीट किया, 'आज फिर हर्षवर्धन श्रृंगला से मिलकर खुशी हुई. हम पिछली बार दिल्ली में मिले थे. इस बार लंदन में मेजबानी का मौका मिलने से खुशी हुई. हमने संबंधों को निरंतर बढ़ाने तथा ब्रिटेन और भारत कैसे मिलकर वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं और भलाई के लिए कैसे एक ताकत बन सकते हैं, इन मुद्दों पर चर्चा की.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details