लंदन: समाज के कमजोर तबके की रक्षा करने के गांधी के सिद्धांतों को अपनाते हुए ब्रिटेन में स्वास्थ्यकर्मियों ने वृद्धाश्रमों में रहने वालों और कर्मचारियों के कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.
वृद्धाश्रमों के हितों की नुमाइंदगी करने वाली देश की राष्ट्रीय एसोसिएशन 'नर्सिंग होम एसोसिएशन' के कार्यकारी अध्यक्ष इयान टर्नर ने सरकार पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ ही वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का आभार जताया, जिनकी बदौलत सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रही आबादी का टीकाकरण किया गया.
देश में कोविड-19 से बचाव के लिए चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था किसी भी समाज के व्यवहार का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वह अपने कमजोर तबके के साथ कैसा व्यवहार करता है और महामारी ने इस सवाल को फिर से रेखांकित किया.
उन्होंने कहा, बुजुर्ग लोगों के केयर होम के सभी निवासियों, उनके परिवारों और महामारी के दौरान मदद करने वाले सभी लोगों की ओर से मैं टीकाकरण अभियान में शामिल लोगों का आभार प्रकट करता हूं.