दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूसी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की तिकड़ी ने लॉन्च किया आईएसएस - अंतरिक्ष स्टेशन

रूस से तीन अंतरिक्ष यात्रियों को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इसमें रूस के दो और नासा के एक अंतरिक्ष यात्री सवार हैं, जो केवल तीन घंटों में कक्षा की परिक्रमा लगाकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुचेंगे.

astronauts launches to the ISS
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस

By

Published : Oct 14, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 4:59 PM IST

बैकानूर : एक रूसी रॉकेट ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस के नासा के अंतरिक्ष यात्री केट रूबिंस और सर्गेई कुजिकोव और सर्गेई कुद-सेवरकोव को लॉन्च किया.

बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च तीन अंतरिक्ष यात्री

अंतरिक्ष यान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10.45 बजे कजाकिस्तान के बैकोनूर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तीन घंटे की यात्रा शुरू की. पहली बार अपने कौशल का उपयोग करके केवल तीन घंटों में अंतरिक्ष कक्षा में पहुंचेंगे.

पहली बार यह चालक दल फास्ट-ट्रैक, टू-ऑर्बिट मिलनगाह मार्ग को अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले के क्रु को स्टेशन पहुंचने में दोगुना समय लगता था.

इसमें तीनों स्टेशन के नासा कमांडर, क्रिस कैसिडी, रोस्कोसमोस कॉस्मोनॉट्स अनातोली इविनिश और इवान वैगनर नासा के अंतरिक्ष यात्री कक्षीय चौकी पर सवार है.

पढ़ें -नासा का स्पेसएक्स मिशन नवंबर तक स्थगित

बैकानूर में मंगलवार को पूर्व-लॉन्च समाचार सम्मेलन के दौरान बोलते हुए, रूबिन ने जोर देकर कहा कि चालक दल ने कोरोनोवायरस से किसी भी खतरे से बचने के लिए मॉस्को के बाहर स्टार सिटी प्रशिक्षण सुविधा में और फिर बैकानूर में हफ्तों बिताए.

Last Updated : Oct 14, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details