ताइपे: ताइवान की संसद ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ताइवान समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने पहला एशियाई देश बन गया है. समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला कानून 24 मई से लागू हो जाएगा.
आपको बता दें कि दो साल पहले सैंविधनिक कोर्ट ने ताइवान की संसद को समलैंगिक विवाह को लेकर वोटिंग करने को कहा था. नए कानून के लागू होते ही विवाह से संबंधित मौजूदा कानून को असंवैधानिक घोषित हो जाएगा. मौजूदा कानून केवल पुरुष और महिला के बीच हुई शादी को ही वैध मानता है.
सैंविधनिक कोर्ट ने अपने आदेश में विवाह संबंधित कानून में संशोधन करना या फिर नया कानून बनाने के लिए संसद को केवल दो वर्षों का ही समय दिया था.