दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल : इस्तीफा मांगे जाने के बाद पीएम ओली ने की कैबिनेट बैठक - nepal pm oli holds cabinet meeting

भारत विरोधी प्रस्ताव पारित करने को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा इस्तीफे की मांग के बाद प्रधानमंत्री ओली ने बुधवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की.

पीएम ओली ने की कैबिनेट बैठक
पीएम ओली ने की कैबिनेट बैठक

By

Published : Jul 1, 2020, 2:14 PM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. इससे पहले मंगलवार (30 जून) को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग की.

नेपाल के पूर्व पीएम और कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल, माधव नेपाल, झलनाथ खनाल और बामदेव गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री ओली के विफलता का हवाला देते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की.

हिमालयन टाइम्स के अनुसार मंगलवार को आयोजित नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक में ओली द्वारा भारत के खिलाफ हालिया विवादास्पद बयानों को लेकर बहस हुई.

पढ़ें-नेपाल : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओली से मांगा इस्तीफा

झलनाथ खनाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केवल अपने व्यक्तिगत हितों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओली नीतियों और कार्यक्रमों को लाने में विफल रहे.

उन्होंने पिछले तीन वर्षों में समाजवाद के लक्ष्यों को अनदेखा करते हुए पूंजीवादी नीतियों का पालन किया. एक स्थायी समिति के सदस्य ने नाम न बताने से शर्त पर कहा कि भारत को अनावश्यक रूप से भड़काने के लिए ओली से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details