दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि, विपक्षी दलों ने निकाली विशाल रैली - रैली को ऑनलाइन संबोधित

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सिंध प्रांत में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विशाल रैली आयोजित की.

death anniversary
पुण्यतिथि पर विशाल रैली

By

Published : Dec 28, 2020, 9:08 AM IST

कराची : पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सिंध प्रांत में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विशाल रैली आयोजित की.

बेनजीर के गृहनगर लरकाना में एक जनसभा में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा, विपक्षी दल पाकिस्तान को अक्षम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार से बचाने के लिए एकजुट हो गए हैं.

बिलावल ने कहा कि देश को बचाने के लिए पाकिस्तान के लोगों को इसी तरह एकजुट होना चाहिए.

पढ़ें :बलूचिस्तान में आतंकी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

रैली को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा कि उनकी पत्नी बेनजीर को हमेशा से उम्मीद थी कि पीपीपी न्याय की लड़ाई जारी रखेगी.

जरदारी ने कहा कि बेनजीर की पुण्यतिथि 'लाल सलाम' का दिन है, जो पार्टी के सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details