नई दिल्ली:विदेश मंत्रालय के सूत्रोंने बताया है कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के एयर स्पेस से गुजरते हुए यात्रा की है. पिछले दिनों वे किर्गिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के कार्यक्रम में बिश्केक गई थीं. इसी दौरान सीमित अवधि के लिए पाक ने अपने एयर स्पेस को खोलने का फैसला लिया.
बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने गत 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर अ-सैन्य कार्रवाई की थी. अब लगभग तीन महीने बाद, पाकिस्तान ने पहली बार अपना हवाई क्षेत्र खोला है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने सुषमा की यात्रा के संबंध में पाक से अनुरोध किया था. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि पाकिस्तान से विशेष अनुमति न मिलने पर सुषमा स्वराज को बिष्टेक तक पहुंचने में आठ घंटे लग सकते थे.
गौरतलब है कि पिछले लगभग तीन महीनों से बंद पाकिस्तानी एयर स्पेस के कारण कई एयरलाइंस और हजारों यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ा है. इसका कारण पाकिस्तान का वह फैसला है जिसके तहत भारत जाने वाले किसी भी उड़ान को अनुमति नहीं दी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, भारत पाकिस्तान के बीच व्याप्त तनाव का खामियाजा हर दिन लगभग 350 उड़ानें और हजारों यात्री भुगत रहे हैं.
पढ़ें:ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व का मजाकिया पक्ष आया सामने