इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न आर्थिक संकट से निबटने के लिए तीन बहुपक्षीय ऋणदाताओं से 3.7 अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण मांगा है.
देश में कोरोना वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 1,100 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 1.4 अरब डॉलर ऋण के अलावा, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक देश में क्रमशः एक अरब डॉलर और 1.25 अरब डॉलर कर्ज को विस्तारित करेंगे.
प्रधानमंत्री खान ने इससे पूर्व 1.2 खरब आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की थी.
ताजा आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,102 पहुंच गई है.
पढे़ं :अमेरिकी राजधानी में गैर जरूरी कारोबार बंद, लोगों को घर में रहने की हिदायत
स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सिंध में 417 मरीज, पंजाब में 323, बलूचिस्तान में 131, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 121, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 84, इस्लामाबाद में 25 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है.
अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 21 लोग ठीक हो गए हैं.
प्रधानमंत्री खान गुरुवार को इस्लामाबाद में एक पृथक केंद्र गए और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने उन्हें प्रबंधों के बारे में अवगत कराया.
इस बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने घोषणा की कि उन यात्रियों के लिए विशेष प्रीमियम उड़ानों का संचालन किया जाएगा, जिन्हें तुरंत घर लौटने की आवश्यकता है.
इन उड़ानों का संचालन केवल एक तरफ पाकिस्तान से होगा. यह निर्णय 26 मार्च से दो अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.